



काशीपुर। पुलिस ने तीन कट्टे गांजा बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा शिवगौरी विहार काॅलोनी, काशीपुर क्षेत्र में एक घर से तीन कट्टों में भरा 29.6 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए हाल निवासी मधुबन नगर काशीपुर तथा मूलत: ग्राम सुल्तानपुर खद्दर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। योगेन्द्र आसपास के क्षेत्र के लोगों को गांजा बेचकर नशे में झोंक कर भारी मुनाफा कमा रहा था। गांजा बेचने एवं रखने हेतु उसने शिवगौरी बिहार काॅलोनी में एक कमरा अलग से किराए पर ले रखा था तथा स्वयं मधुबन नगर में रह रहा था। शिवगौरी बिहार में जिस मकान में वह किराए पर रह रहा था उस मकान के मालिक द्वारा योगेन्द्र का सत्यापन नहीं करवाया गया था। सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिक का दस हजार रूपये का चालान काटा है। पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, एसआई कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंह नगर, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी कां. विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार और कां.दीपक कठैत एडीटीएफ शामिल थे।


I never thought about it this way before. Thanks for opening my eyes.
This was a really insightful post, thank you for sharing!