डीएम व एसएसपी ने किया डायल 112 कंट्रोल रूम एवं ई चालान कंट्रोल रूम का उद्घाटन।

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर।आज जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम एवं ई चालान कंट्रोल रूम के संयुक्त पुलिस कोविड-19 रूम का उद्घाटन कुणाल गांगुली मेंबर बोर्ड ऑफ गवर्नर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशीपुर व पंतनगर सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आम जनमानस/ असहाय/ पीड़ित पक्ष को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने हेतु जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम के अधीन जनपद के कुल 82 डायल 112 टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों हेतु स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर 24×7 वाहनों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित पुलिस बल के मानक के अनुरूप पुलिस बल नियुक्त रहेगा। जो किसी घटना की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त होने पर अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित पक्ष को पुलिस सहायता प्रदान कर सके। इन वाहनों हेतु कुल 552 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाएगा। इसी कंट्रोल रूम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर करने वाले व्यक्तियों का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ई चालान किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा डायल 112 एवं ई चालान का डेमो किया गया डेमो के दौरान रंजीत कोली नामक व्यक्ति द्वारा डायल112 में सूचना दी गयी कि उसके साले के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उसको घायल कर दिया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में ऑनलाइन एफआईआर की गई। जिस पर रंजीत कोली द्वारा उधमसिंहनगर पुलिस को धन्यवाद दिया गया व बताया गया की पुलिस द्वारा ऑनलाइन कार्रवाई करते हुए मेरी एफ आई आर बड़ी जल्दी की गई पुलिस की इस पहल का मुझे बहुत फायदा हुआ यह सिस्टम जनता के लिए अत्यधिक फायदेमंद रहेगा जिसकी समारोह में उपस्थित महानुभावों द्वारा भी काफी प्रशंसा की गई।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *