भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पार्टी को हार्दिक शुभकामनाए :अंजुम कादरी

खबरे शेयर करे -

कुछ लोगों का मानना है ईवीएम प्रीलोडेड थी कुछ लोगों का मानना है आईडी से डाटा हैक किया गया कुछ लोगों का मानना है ईवीएम चेंजिंग हुई यह महज़ दिलबहलाने का ज़रियाहै हकीकत में 68 विधानसभा सितारगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ा खेला किया और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता समझ ही नहीं पाए मैं उन लोगों को नेता नहीं मानती जो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए राजनीति करते हैं अगर आप को टिकट नहीं मिल रही तो पार्टी को सपोर्ट कीजिए और जो हाईकमान का निर्णय है उसको ही सही मानिए कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं ने आपस में मनमुटाव रखा और खुद तो डूबे कांग्रेस पार्टी को भी डूबा दिया एक बेहतरीन लहर को देखकर भारतीय जनता पार्टी के परिवहन मंत्री और मंत्री पद के कई कद्दावर नेता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर बैठे ऊधम सिंह नगर की हमने जो 4 सीटें हारी है उनमें जनता का ढेर सारा प्यार मिला लेकिन चुनाव की रणनीति ठीक नहीं थी और पार्टी के जो मेन कार्यकर्ता रहे उनका समीकरण ठीक नहीं था इसी कारणवश हमें हार का मुंह देखना पड़ा 68 विधानसभा सितारगंज से भारतीय जनता पार्टी से दोबारा एमएलए बनने पर भाई सौरभ बहुगुणा जी और उनके कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं काफी समय से कांग्रेस पार्टी में जो कार्य कर रहे थे वही कार्यकर्ता अंत में आके आम आदमी पार्टी बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ बट गए इसी कारणवश कांग्रेस पार्टी को 68 विधानसभा सितारगंज से पराजय देखनी पड़ी यूं तो सितारगंज की जनता ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया इतिहास गवाह है आज तक कांग्रेस प्रत्याशी 68 विधानसभा से 20000 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए पहली बार सितारगंज में 40000 कि संख्या तक पहुंचने में कांग्रेस कामयाब रही 68 विधानसभा सितारगंज में कांग्रेस प्रत्याशी भाई नवतेजपाल जी को मुस्लिम 28000 वोट मिला लेकिन उनको उनके अपनों ने ही यानी सिख समुदाय के लोगों ने साथ ना दे कर हार के दलदल में धसा दिया लेकिन सितारगंज की जनता को किच्छा विधानसभा के सिरौली गांव से सबक लेना चाहिए 8700 मतों में से 8100 मत कांग्रेस पार्टी को मिले और इसी बढ़त से तिलकराज बेहड़ जी ने राजेश शुक्ला जी को शिकस्त दी इसी तरह से खटीमा की जनता ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भुवन कापड़ी जी ने बहुत ही बेहतरीन शिकस्त दी साथ ही खटीमा की जनता ने शालीनता का सुबूत देते हुए 69 विधानसभा नानकमत्ता को भी जीत लिया लेकिन सितारगंज और रुद्रपुर की जनता आपस में एकजुट होने में विफल रही माननीय विजय बहुगुणा जी को उनके बेटे सौरभ बहुगुणा जी के हाईकमान मंत्री या मुख्यमंत्री बनने पर एडवांस में ढेरों शुभकामनाएं


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *