बिडौरा मझोला में धूमधाम से मनाई गई होली, सांस्कृतिक गीतों के साथ खेला गया रंग

खबरे शेयर करे -

सितारगज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिडोरा मझोला मे सरस्वती कलोनी मे होली का कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला, पुरुष होल्यारों की टोली बना कर अपने पुराने जमाने के सांस्कृतिक गीतों के साथ होली खेली गई।
बता दें कि पिछले 13 वर्षों की भांति होली का कार्यक्रम बड़ी उल्लास के साथ सरस्वती कालोनी में किया जा रहा है। इस बार भी होल्यारों की सैकड़ों की तादात में टोली होली खेलने पहुची। सी एस बहुगुणा ने बताया ये होली हमारी सरस्वती कलोनी मे 13 वर्षाे से लगतार खेली जा रही है, इसमे हम सब आपस मे जो हमारा आपसी भाईचारा है। इस होली के माध्यम से बना रहता है और हम सब मिलजुल कर हमारे पूर्वजों से होली कार्यक्रम चला आ रहा है, हम इसे लगतार आगे तक करतेे रहेंगे। होली हमारी सांस्कृतिक प्रथा है, बचपन में हमने होली बहुत गाई थी, कुछ समय विलुप्त सी हो गयी थी, उन्होंने और हमारा ये प्रयास रहता है कि जो हमारी सांस्कृतिक विरासत हमारी धरोवर में हमारी पूर्वजों ने सौंपी थी वो हम अपने पूर्वजों को सौंप कर जाएं, ताकि ये परंपरा निरंतर बढ़ती रहे और हमारी सांस्कृतिक विधाएं जीवित रहे। इस मौके पर चन्द्रशेखर बहुगुणा, जीवन भट्ट, मोहन भट्ट, महेश भट्ट, आन सिह रावत, लक्षमण सिह, हरीश मठेला, रमेश जोशी, घन्यश्याम जोशी, दीपा जलाल, ममता भट्ट, हेमा भट्ट, भावना बिष्ट, बसन्ती भट्ट, कमला भट्ट, कान्ति देवी, पार्वती रावत, ज्योती अटवाल, हेमा भट्ट अदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *