मदरसा फैसल मुस्तफा मैं दस्तारबंदी के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रुद्रपुर
मदरसा फैजुल मुस्तफा रुद्रपुर मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उम्मीद ब्लड फाउंडेशन की जानिब से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने इस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया इसमें मदरसे की पूरी कमेटी और स्टाफ उपस्थित रहा
आपको बता दें की उम्मीद ब्लड फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है रक्तदान शिविर में कुल 57 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ
इस मौके पर गुफ़रान ख़ान अकरम ख़ान मुआज्जम ख़ान नबी हसन नाज़िम ज़ैदी लकी ख़ान रियाज़ सैफ़ी आरिफ़ सैफ़ी अरबाज़ मंसूरी ज़ाकिर ख़ान एडवोकेट राजा अंसारी व आदि लोग उपस्थित रहे