नगर निगम टीम ने कूड़ा, गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 6 प्रतिष्ठानों के चालान किये।
काशीपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम की टीम ने कूड़ा, गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 6 प्रतिष्ठानों के 16700 रूपये के चालान किये।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में मुख्य नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम, डीईओ धनवीर सिंह व राशिद हुसैन ने संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण न करने, कूड़ा गंदगी करने वाले तथा प्रतिबंध पॉलिथीन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 300 ग्राम पॉलिथीन जब्त कर 6 प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 16700 के चालान किए गए। इस दौरान टीम ने साथ ही यादव डेंटल क्लीनिक संचालक को बायोमेडिकल निस्तारण आदि से संबंधित आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।