



रुद्रपुर। कुमांऊ के बहुचर्चित पंतनगर एयरपोर्ट में इंडिगो व एयर इंडिया के बाद स्पाइसजेट की हवाई सेवाएं भी शुरु कर दी हैं। जिसके बाद अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट से स्पाइसजैट द्वारा दिल्ली, खजुराओ, वाराणसी समेत मुंबई के लिए उड़ान भरेंगी।
बता दें पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 13.45 बजे उड़ान भरेगी व 14.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से पंतनगर के लिए 12.15 बजे उड़ान भरेगी व 13.15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। स्पाइसजैट द्वारा पंतनगर से दिल्ली के लिए 8 अप्रैल से उड़ाने शुरु होंगी और प्रत्येक दिन चलेंगी।