मालिक के डेढ़ साल के बेटे का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने के आरोपी नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। मालिक के डेढ़ साल के बेटे का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने के आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात नदीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी रहमानी चौक गली नंबर 07 थाना मंडी सहारनपुर ने 112 पर सूचना दी कि उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद चैती मेले में उसकी जूस की दुकान से गायब है। इस सूचना पर रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक जीवन सिंह चुफ़ाल के द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त नदीम पुत्र शरीफ अहमद मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं और यहां चैती मेले में जूस की दुकान खोल रखी है और अपने परिवार के साथ यहां पर आया हुआ है। उसके पुत्र को उनके साथ आया नौकर आशु मलिक पुत्र पीरु रविवार रात करीब नौ बजे प्रतिदिन की भांति घुमाने ले गया था, किन्तु वापिस नहीं आया।
उपनिरीक्षक जीवन सिंह के द्वारा उपरोक्त आशु मलिक की तलाश की गई तो काफ़ी देर बाद वह नशे की हालत में मिला और बताया कि उक्त बच्चा मेले में कहीं गुम हो गया है। उधर, आज सुबह करीब छह बजे उक्त बच्चा चैती चौराहे के पास बने मंदिर के पीछे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसके गले पर धारदार हथियार से चोट थी।
बच्चे को उपचार हेतु निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नदीम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकर आशु मलिक के खिलाफ
धारा 307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आशु मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त आशु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं नशे का आदी हूं तथा नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता हूँ। कल उसकी पत्नी ने मुझे शराब पीने को लेकर डांटा तो मुझे अच्छा नहीं लगा। उसको सबक सिखाने के लिये शाम के समय मै उसके बच्चे को लेकर गया और चैती चौराहे स्थित शराब के ठेके से शराब खरीद कर पी तथा नदीम के बच्चे का गला अपने पास रखे चाकू से काट कर चैती चौराहा स्थित शराब ठेके के ठीक सामने झाड़ियों फेंक दिया तथा चाकू भी वही पास में झाड़ियों में छुपा दिया था । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है। अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में
प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई,
उपनिरीक्षक जीवन सिहं चुफाल, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी थे।