



कार्यालय आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
काशीपुर। पेराई सत्र 2024-25 हेतु निर्गत गन्ना सर्वेक्षण नीति के कुशल क्रियान्वन हेतु गन्ना किसान संस्थान के प्रेक्षागृह में कार्यालय आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसक्तू महोदय द्वारा की गई। कार्यशाला का उद्घाटन आयुक्त द्वारा किया गया। आयुक्त ने बताया कि गन्ना आपूर्ति में सर्वे नीति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सर्वे यदि समयानुसार होगा तो चीनी मिलो को गन्ना की आपूर्ति मात्रा की जानकारी समय से सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होने मुख्यालय, जिला तथा जोन स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किये जाने और उनके सहयोग से गन्ना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने की महत्वता पर जोर दिया। साथ ही मुख्यालय स्तर पर प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम के गठन पर प्रकाश डाला। जीपीएस सर्वे पर अजय कुमार, डायरेक्टर वाइब्रेंट आई टी सोलूशन्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त श्रीमती हिमानी पाठक, प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीलेश कुमार समेत सभी जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त तथा गन्ना विभाग के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता द्वारा किया गया।