रुद्रपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपी को भेजा जेल।

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपी को भेजा जेल।

दिनांक 21/05/24 को आदर्श इन्द्रा बंगाली कालौनी, रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी थाना आये अवगत कराया कि हमारी दोनो नाबालिग पुत्रिया घर के बाहर ही खेल रहीं थे, तभी अज्ञात पुरुष उम्र करीब 35 से 38 वर्ष के बीच, ने घर के बाहर खेल रहीं, मेरी छोटी नाबालिग पुत्री को अपहरण के इरादे से उठा लिया, और उसका मुँह को हाथ से दबाकर मौके से भागने लगा, लेकिन मेरी बडी पुत्री नाबालिग की चीख पुकार सुनकर प्रार्थिनी व आस-पास के लोग, राहुल पुत्र रामू, संदीप पुत्र विजेन व अन्य लोग आ गये, और उक्त अज्ञात पुरुष को पकड़ लिया जिसे मय तहरीर के कोतवाली लाये व इसके द्वारा किये गये कृत्य को अवगत कराया गया जिसके आधार पर कोतवाली रुद्रपुर द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को हस्व कायदा हिरासत मे लिया गया और मु0अ0स0 258/2024 धारा 364 भादवि बनाम अभियुक्त परवेश पुत्र इशरार निवासी प्रीत – प्रीत विहार कालोनी, रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 35 पंजीकृत किया गया व अभियुक्त को कब्जे पुलिस लेकर पूछताछ की गयी व जिसमे अभियुक्त दवारा बताया गया कि में फेरी का काम करता हू व नशे का आदी हूँ अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही समय से मा0न्या0 पेश किया जायेगा। क्षेत्र की जनता से अपील की जाती है कि गर्मी के मौसम मे रोड पर भीड भाड कम रहती है अतः अपने छोटे बच्चो को घर से बाहर अपनी निगरानी पर रखते हुए विशेष सतर्कता बरते। तथा अन्जान व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करे।


खबरे शेयर करे -