हाथरस में हुए हादसे पर देश में सभी ने जताया शोक, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भेजा शोक संदेश ट्वीट
उत्तरप्रदेश , हाथरस के मुगलगाडी गांव में हुए हादसे में 121 लोगो की मौत जिसमे 100से अधिक महिलाये और 7 बच्चे अन्य 28 लोग घायल।
मंगलवार दोपहर को स्वयंभू बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के धार्मिक आयोजन में हुआ ये हादसा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने भेजा शोक सन्देश कहा “हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मेरी सहानुभूति एवं समर्थन व्यक्त करें, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
खबरों के अनुसार सत्संग खली पड़े सरकारी मैदान में किया गया जिसमे 80000 लोगो की अनुमति प्रदान की गयी, पर भीड़ को न रोकते हुए।
डेढ लाख लोग बाबा के दर्शन को उपस्थित हो गए जिसके कारण भगदड़ मच गयी।
बाबा साकार हरि की पेरो की धूल के लिए मची भगदड़ , बाबा के निकास के दौरान लोगो ने उनके पीछे जाने का प्रयास किया तो उनके भक्तो में उनकी कार के टायरों के निशान से धूल इकट्ठा करने की होड़ मच गई। इससे भगदड़ मच गई और सैकड़ों लोग कुचले गए।
उत्तरप्रदेश प्रशासन करेगा सख्त जांच और आरोपियों की दी जयेगी सजा। लोगो को मिलेगा इंसाफ।