विधायक शिव अरोरा ने जलभराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो का जाना हाल, विधायक ने प्रशासन व एनडीआरफ की टीमों को हर प्रकार से तैयार रहने को कहा, बोले धामी सरकार हर सम्भव मदद को तैयार

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने जलभराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो का जाना हाल, विधायक ने प्रशासन व एनडीआरफ की टीमों को हर प्रकार से तैयार रहने को कहा, बोले धामी सरकार हर सम्भव मदद को तैयार

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने कल्याणी नदी से सटे निचले क्षेत्र वाले जलभराव से प्रभावित इलाको का किया स्थालीय भ्रमण। विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप मे जलभराव वाले शिवनगर, आजाद नगर, शमशान घाट रोड का पैदल भ्रमण कर मौके की स्थिति को जाना ओर लोगो से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल जाना साथ हीं जिंन क्षेत्रों मे जलभराव अत्यधिक है ओर घरो मे पानी घुस गया है उनको सचेत रहने की बात कही। वही विधायक शिव अरोरा ने मौके पर प्रशासन के अधिकारियो से वार्ता कर नीचे क्षेत्र मे जलभराव की स्थिति पर चर्चा की ओर प्रशासन के लोगो को हर प्रकार से तैयार रहने को कहा ओर एनडीआरफ की टीमों को आलर्ट रखने की बात कही, विधायक बोले यह जलस्तर लगातार बाढ़ रहा है ओर आज रात व अगले दो दिन जलस्तर बढ़ने की स्थिति मे लोगो को राहत बचाव व उनको निकालने के लिये प्रशासन को हर व्यवस्था करने को कहाँ है ओर वह स्वयं स्थानीय लोगो के सम्पर्क मे हर प्रकार की स्थिति मे जनता की मदद की जायेगी ओर वह स्वयं इसको लेकर लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों मे दौरा कर रहे है, विधायक ने सभी से अपील की नदी क्षेत्र की ओर न जाये कल्याणी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे मे अगर जलभराव अधिक होता है तो नीचे के क्षेत्रों से लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाये, हमारी प्रदेश की धामी सरकार आपदा की इस स्थिति मे हर प्रकार से जनता के साथ खड़ी है ओर आपका विधायक भी हर सम्भव मदद हेतु आपके लिये सदैव तत्पर है ओर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे प्रशासन की एडवांजरी को सही सूचना माने।

इस दौरान निवर्त्तमान पार्षद कैलाश राठौर, शिव कुमार गंगवार, डी के गंगवार, दीपक दिवाकर, मदन दिवाकर, किरण विर्क, प्रीत ग्रोवर, प्रदीप राठौर, अनीता ब्रेठा, राजेंद्र राठौर, मुकेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -