बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रहे मौजूद

खबरे शेयर करे -

बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रहे मौजूद

(वसुंधरा दीप डेस्क) बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, 330Km रेंज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किए हैं। ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी।

मोटरसाइकिल के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें, जिन्होंने इसे गेम चेंजर बताया। आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है। माइलेज ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है।


खबरे शेयर करे -