नैनी कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
काशीपुर। नैनी कॉन्वेन्ट स्कूल में 78वें स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन हर साल की भाँति इस साल भी बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या इन्द्रजीत कौर के द्वारा ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उनका मार्गदर्शन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या इंद्रजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हमें अपने देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए उन्होंने स्कूल के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें सभी शिक्षक गणों के द्वारा नेतृत्व किया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।