कल रुद्रपुर व्यापार मंडल बैठेगा नेशनल हाइवे पर धरने पर जानिए क्या है वजह
रुद्रपुर।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर में व्यापार मंडल लगातार सरकार और प्रशासन को जगाने का काम कर रहा है वही जब रुद्रपुर में निगम द्वारा अपना काम कर लिया क्या तो न के अधिकारियों ने लापरवाही दिखानी शुरू कर दी धरने की बात कही है उन्होंने बताया कि, तस्वीर रुद्रपुर के सबसे व्यस्त चौक, डीडी चौक (बस स्टैंड के पास) की है। जहाँ से न केवल हज़ारो लोग आते जाते है बल्कि जिला मुख्यालय के लगभग सभी अधिकारी भी गुजरते है।*
मगर ये गड्ढा न तो किसी अधिकारी को दिखता है और न हीं संबंधित अथॉरिटी नेशनल हाईवे के अधिकारियो को।
👉👉कल दिनांक 03 सितबर दिन मंगलवार को सुबह 12 बजे डीडी चौक पर व्यापारी गड्ढे मे बैठकर नेशनल हाईवे की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।