देहरादून उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
मणिकांत मिश्र बने एसएसपी उधम सिंह नगर
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह हटाए गए
टिहरी भेजे गए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल
एडीजी अभिसूचना बने एपी अंशुमान
आईपीएस अरुण मोहन जोशी को ट्रेफिक और चारधाम यात्रा प्रबंधन का जिम्मा दिया गया
आईजी नीरू गर्ग को पीएसी और एटीसी दिया गया फायर हटाया गया
अमित श्रीवास्तव प्रथम को उत्तरकाशी भेजा गया
श्वेता चौबे को सेनानायक दितीय आईआरबी भेजा गया
बागेश्वर एसपी अक्षय कोंडे बागेश्वर से रुद्रप्रयाग आए
चंद्रसेखर बनाए गए एसपी बागेश्वर