



किच्छा प्रकरण में ज्ञापन देने पहुंचे थे विधायक पुत्र गौरव बेहड
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक बड़ा बड़प्पन देखने को मिला। जब ज्ञापन लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी खुद ही हेलीकॉप्टर से नीचे उतर गए और कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड से किच्छा प्रकरण मामले में ज्ञापन लिया और उनकी बात को बहुत गौर से सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
हुआ यूं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में कार्यक्रम करने के बाद पुलिस लाइन में खड़े हेलीकॉप्टर से देहरादून जाने के लिए तैयार थे और हेलीकॉप्टर में चढ़ गए थे। जैसे ही उन्होंने दूर से कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड और कांग्रेसियों को आते देखा तो मुख्यमंत्री धामी खुद ही हेलीकॉप्टर से उतर गए और विधायक पुत्र गौरव से ज्ञापन लिया। मुलाकात में गौरव बेहड़ ने किच्छा में कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी के पिटाई के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही शहर में हो रहे अवैध खनन से भी सीएम को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के इस बड़प्पन की चारों तरफ चर्चा हो रही है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।