विधायक शिव अरोरा किरतपुर साईं बिहार में माँ भगवती के जागरण में हुए शामिल व माथा टेक समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा किरतपुर साईं बिहार में माँ भगवती के जागरण में हुए शामिल व माथा टेक समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

रुद्रपुर। नवरात्रि के पवित्र माह में रुद्रपुर क्षेत्र में लगातार धार्मिक आयोजन हों रहे है, तो वही किरतपुर क्षेत्र के साईं बिहार में अयोजित माँ भगवती के विशाल जागरण में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, उन्होंने माँ शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा के चरणों में माथा टेक कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की ओर रुद्रपुर विकास के पथ पर आगे बढ़े ऐसा माँ भगवती से अरदास की, इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले नवरात्री के इस पवित्र पर्व पर माँ का यह सुंदर सजा दरबार जहाँ आकर मन को शांति का अनुभव हुआ है, शारदीय नवरात्र का यह पवित्र पर्व शक्ति की उपासना ओर भक्ति के लिये जाना जाता है जिससे हमको अंतरमन में ऊर्जा का संचार होता है, माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे यही कामना करते है सभी प्रफुलित हों सभी तरक्की करे यही कामना करते है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, राजीव शुक्ला, राजेश तिवारी, कुदीप चंद,हरसहाय मौर्य, रामकुमार शर्मा, गुरमीत सिंह, आशीष कुमार, विकास कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -