बाली का हुआ वध, हनुमान ने की माता सीता की खोज हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका

खबरे शेयर करे -

बाली का हुआ वध, हनुमान ने की माता सीता की खोज
हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दसवें दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ संस्कार भारती रुद्रपुर इकाई के महानगर अध्यक्ष कुशल अग्रवाल एवं उत्तराखंड टाटा स्टील्स के उत्तराखंड हैड बी एस चोमवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ शेखर जुयाल,आशु मिड्ढा आदि भी उपस्थित थे

कुशल अग्रवाल ने प्रभु श्री राम की महिमा का बखयान करते हुए कहा कि सनातन धर्म की विरासत को संभालने की आवश्यकता है एवं रामलीला का आयोजन विरासत को सहेजने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, हमें रामलीला का मंचन देखने अवश्य आना चाहिए जिससे कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी विरासत दे सकें एवं ये परम्पराएँ हमेशा चलती रहें
बी एस चोमवाल ने श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई दी एवं हमेशा प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलने का आव्हायन किया
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

रामलीला के मंचन में बाली का दरबार, सुग्रीव बाली युद्ध, सीता की खोज़, रावण सीता संवाद, हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना,अक्षय कुमार वध, मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रहम फंस में बांधना तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें बाली की भूमिका पुष्कर नागपाल, सुग्रीव विशान्त भसीन,तारा सन्नी घई,अंगद आर्यन ग्रोवर,राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,सीता नैतिक तनेजा, रावण जीतू गुलाटी,हनुमान सन्नी कक्कड़, त्रिज्टा की भूमिका अदित्या कुमार ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया


खबरे शेयर करे -