एसएसपी के सख्त रुख के बाद 24 घंटे में फायरिंग का आरोपी एक और तस्कर गिरफ्तार 

खबरे शेयर करे -

एसएसपी के सख्त रुख के बाद 24 घंटे में फायरिंग का आरोपी एक और तस्कर गिरफ्तार

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ आधुनिक हथियारों से लैस , पुलिस टीमों का किया गया है गठन

 

नानकमत्ता क्षेत्र में गुरुवार देर रात वनकर्मी के साथ हुई फायरिंग की घटना पर जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा के सख्त रुख के बाद पुलिस ने 24 घंटो के भीतर ही रनसाली वन रैन्ज के जंगलो में कांबिंग के दौरान तीसरे वन तस्कर को गिरफ्तार किया है इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में लें रखा है

 

गदरपुर के बाद नानकमत्ता क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा वन कर्मियों के ऊपर की गई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस टीमों का गठन किया था और उनके द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड हेतु बुलेटप्रुफ जैकेट तथा आधुनिक हथियारों के साथ घटना में वांछित अभियुक्तो के गांव टुकडी, बिचुवा तथा रनसाली वन रैन्ज के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी जिसके बाद कॉम्बिंग के दौरान घटना में शामिल वांछित अभियुक्त बलजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम टुकडी को रनसाली जंगल से देवा नदी के किनारे बने झाले में पुलिस मुठभेड के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया है

इस प्रकरण में पुलिस अब तक दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकीं है

इस मामले में गुरुवार की देर रात वन विभाग द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा FIR NO-187/2024 धारा 109/221/132/121/191(2)/191(3)/3(5) BNS बनाम अमरीक सिंह आदि पंजीकृत किया गया है

 

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः

 

पुलिस के अनुसार ग्राम कैथुलिया निवासी अमरीक सिंह व उसका पुत्र चरनजीत सिंह नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम टुकडी व ध्यानपुर के कुछ वन तस्करों से सम्पर्क कर उनके द्वारा अवैध रूप से लायी गयी खैर की लकडी को अपने घर में एकत्र करते थे जब एक नियत मात्रा में लकडी एकत्र हो जाती थी इनके द्वारा उत्तर प्रदेश के लकडी व्यापारियों से सम्पर्क कर पिकअप में अवैध रूप से अपने घर में रखी गयी खैर के गिल्टों को डालकर उत्तर प्रदेश भेज देते थे पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात्रि को भी इसी प्रकार अमरीक सिंह व उसका पुत्र नानकमत्ता क्षेत्र के वन तस्करों द्वारा उसके घर में एकत्र की गयी खैर की लकडी को पिकअप में लोड कर रहे थे कि उसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग रनसाली रैन्ज द्वारा अमरीक सिंह के घर में छापेमारी की गयी, छापेमारी की कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा वन विभाग की टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया एवं मारपीट की गयी

वन तस्करों की

फायरिंग से वन विभाग की टीम के सदस्य वन आरक्षी जितेन्द्र सिंह बिष्ट के दाहिने पैर में गोली लग गयी जिसे वन विभाग की टीम तुरन्त CHC सितारगंज ले गयी जहां से उसे हायर सैन्टर रैफर कर दिया गया

 

*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पतेः-*

➡️अमरीक सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर

➡️चरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

➡️बलजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिहंनगर

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-*

➡️अमरीक सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ⇒ 👉FIR N0-174/2021 धारा 323/332/506 IPC

👉 FIR N0-187/2024 धारा 109/221/132/121/191(2)/191(3)/3(5) BNS


खबरे शेयर करे -