होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में
द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ
होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) व उप-प्रधानाचार्या (अकादमिक), एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन, टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता दिनाँक 20 नवम्बर 2024 से 23 नवम्बर 2024 तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में बिलासुपर (उ.प्र.) व रूद्रपुर (उत्तराखण्ड) के स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज का उद्घाटन मैच विजडम पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर व होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर के बीच खेला गया। विजडम पब्लिक स्कूल ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग का फैसला लिया। होली चाइल्ड स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिसमें कप्तान अमरदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान किया। तत्पश्चात् 151 रनों का पीछा करते हुए विजडम पब्लिक स्कूल की टीम 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई। जिससे कि होली चाइल्ड 41 रनों से विजयी रहा। होली चाइल्ड के बाॅलर शोर्य सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में 2 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। होली चाइल्ड की क्रिकेट टीम के कोच श्री विरेश शर्मा की अगुआई में टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन), टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कपिल कुमार तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।