अवैध कॉलोनी पर रहेगी जिला विकास प्राधिकरण की पैनी नजर
काशीपुर। उधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन ने बताया कि उन्होंने तय किया है कि वे प्रत्येक वृहस्पतिवार को काशीपुर के विकास प्राधिकरण कार्यालय में आएंगे और पुराने मामले देखेंगे। उसके बाद फील्ड विजिट की जाएगी। जहां से भी अवैध कॉलोनी संबंधी जानकारी आती है या फिर निरीक्षण के दौरान ऐसा कुछ पाया जाता है, करते है तो उसे तत्काल रोकने की कार्रवाई की जाएगी। काशीपुर में अवैध कालौनियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु हम कार्रवाई कर रहे हैं। विकास प्राधिकरण के तहत अभी पूरे उधम सिंह नगर जनपद को कुल 10 जोंस में बांटा गया है, जिसमें 4 जोन काशीपुर में है। उन्होंने बताया कि हमारे मास्टर प्लान के अनुसार इस जोन को बांटा गया है। कहा कि प्राधिकरण के बाहर जो कॉलोनाइजर स्वेच्छा से आते हैं उनके नक्शे नियमानुसार अप्रूव करते हैं। प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर बन रहीं कालोनी को रोकने की पावर अभी हमारे पास नहीं है। उन्होंने बताया कि पांच कालोनी की फाइल चयनित की थीं। इन कालोनाइजर को बुलाया गया है। इनकी प्रॉपर सुनवाई की जा रही है। सबके आसपास जो भी हमारे मास्टर प्लान के अंतर्गत क्षेत्र हैं उसमें हम लोग लगातार नोटिस दे रहे हैं और जो भी कॉलोनी कट रही है अगर उनका विधिवत नक्शा पास नहीं है तो उसको तत्काल रोका जा रहा है।