डीएम नितिन भदौरिया ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक दिए आदेश निर्देश

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर, सभी निकाय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवासो को त्वरितगति से पूर्ण करने व घर-घर कूड़ा उठान, पृथकीकरण करते हुए लीगेसी वेस्ट निस्तारित कराना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला आपदा सभागार में निकायो की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये।
जिलाधिकारी ने सभी निकाय प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य को मार्च तक शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 4 लक्ष्य के सापेक्ष 4 पूर्ण कर लिए गये है, जबकि किफायती आवास योजना के अन्तर्गत 1872 आवास व उत्तराखण्ड आवास विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत 928 आवास निर्माणाधीन है। इसी तरह नगर निगम काशीपुर में पीएमएवाई के अन्तर्गत 1589 के सापेक्ष 127 पूर्ण कर लिए गये है, जबकि 1008 आवास छत लेबल स्तर व शेष आवास डोर स्तर पर निर्माणाधीन है। निकाय जसपुर में 707 आवासो के सापेक्ष 607 पूर्ण कर लिए गये है शेष निर्माणाधीन है। इसी तरह महुआखेड़ागंज निकाय में 264 के सापेक्ष 134 आवास पूर्ण कर लिए गये है शेष निर्माणाधीन है। निकाय बाजपुर में 321 के सापेक्ष 288 आवास पूर्ण कर लिए गये है 33 आवास निर्माणाधीन है। निकाय खटीमा में 84 के सापेक्ष 48 पूर्ण कर लिए गये है शेष आवास निर्माणाधीन है। निकाय सितारगंज में 285 आवासो के सापेक्ष 217 पूर्ण कर लिए गये है शेष निर्माणाधीन है। निकाय किच्छा में 318 के सापेक्ष 249 पूर्ण कर लिए गये है शेष निर्माणाधीन है। निकाय महुआडाबरा में 994 के सापेक्ष 524 आवास पूर्ण शेष कार्य प्रगति पर, सुल्तानपुर निकाय में 29 के सापेक्ष 14 आवास पूर्ण शेष निर्माणाधीन, केलाखेड़ा निकाय में 2 आवास के सापेक्ष सतप्रतिशत पूर्ण। दिनेशपुर निकाय में 1840 के सापेक्ष 1327 आवास पूर्ण शेष निर्माणाधीन, गुरलभोज निकाय में 310 के सापेक्ष 281 आवास पूर्ण शेष निर्माणाधीन, शक्तिगढ़ निकाय में 108 के सापेक्ष 60 आवास पूर्ण 48 निर्माणाधीन, नानकमत्ता निकाय में 54 के सापेक्ष 43 आवास पूर्ण व 11 आवास निर्माणाधीन है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी निकाय अधिकारियो व उप जिलाधिकारियो को स्वयं निरीक्षण करते हुए कार्यो में तेजी लाकर सतप्रतिशत आवास मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त करते हुए बैंकों से समन्वय करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बैंक आवेदन पत्रों को निरस्त करते है तो वे निरस्त करने का स्पष्ट कारण लिखना सुनिश्चित करेगंे। उन्होने सभी निकायो को लीगेसी वेस्ट कर निस्तरण करने हेतु अपने नजदीकी निकायो के साथ समन्वय करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठान व कूड़ पृथकीकरण के साथ ही पॉलिथिन पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी निकाय अपने-अपने निकाय में स्ट्रीट लाईन लो खराब है उसे ठीक कराये व यदि और लाईटो की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव बनाये। उन्होने सीएम हैल्पलाईन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, संयुक्त मजिस्टेªट आशिमा गोयल, ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, राकेश तिवारी, कौस्तुभ मिश्र, गौरव चटवाल व सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -