प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की बैठक 17 और 19 को

खबरे शेयर करे -

प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की बैठक 17 और 19 को

 

रूद्रपुर। निकाय चुनाव को लेकर जिले में कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव की तैयारियों के साथ साथ प्रत्याशी चयन को लेकर जिले के प्रभारी रणजीत सिंह रावत आगामी 17 और 19 दिसम्बर को सितारगंज, रूद्रपुर और काशीपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इन बैठकों में संभावित प्रत्याशियों के आवेदन भी लिये जायेंगे।

 

जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने बताया कि निकाय चुनाव के जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सितारगंज स्थित करन गार्डन में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में खटीमा, सितारगंज और नानकमत्ता विधानसभा अंतर्गत आने वाली नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के आवेदन लिये जायेंगे और रायशुमारी की जायेगी। इसी दिन सायं 4 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय रूद्रपुर में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी रणजीत रावत रूद्रपुर, किच्छा और गदरपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर निगम,नगर पालिकाएवं नगर पंचायतों के चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के आवेदन भी लेंगे।

 

19 दिसम्बर को जिला प्रभारी रणजीत रावत प्रातः 11 बजे काशीपुर स्थित नव चेतना भवन में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए आवेदन भी लेंगे। जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समस्त कार्यकर्ताओं के साथ ही ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस,एनएसयूआई के पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, विधायक एवं पूर्व विधायकों एवं चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों से बैठक में पहुंचने की अपील की है।


खबरे शेयर करे -