क्रिसमस कार्निवल का आयोजन 25 दिसंबर को होटल एंबिएंस लॉन में
रूद्रपुर .हैल्पिंग हेल्प संस्था द्वारा आगामी 25 दिसम्बर को एम्बियंस लॉन काशीपुर रोड़ में क्रिसमस कार्निवल मैजिकल मेडोम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था की राधि का अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन बच्चों व उनके अभिभावको के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के शॉपिंग स्टॉल, गेम जोन, फूड स्टाल्स, एक्टिविटी जोन का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली से आमंत्रित टीम बच्चों को रोबोटिक्स गेम्स व वर्कशॉप का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि डीपीएस रूद्रपुर कीतरफ से पहली बार बच्चों के लिए स्पेस साइंस की जानकारी के लिए प्लेनेटेरियम की व्यवस्था की गई है। जिसमें मनोरंजक तरीके से शो के माध्यम से अंतरिक्ष की जानकारी बच्चों को मिलेगी। राधिका अग्रवाल ने बताया कि इस बार डबल बम्पर हाऊजी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गोल्ड रिंग, गोल्ड चैन व पेन्डेन्ट सहित लगभग दो लाख रूपये तक के ईनाम वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवल कों आयोजित करने में कई संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। कार्निवल से जुटयाई गई धनराशि का उपयोग केवल चैरिटी के लिए ही होता है।