![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241202-WA0013.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2023/10/AKANKSHA-AUTOMOBILES-R-PVT.-LTD.-scaled-1.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2023/10/20x12-krishan-hospital-rudrapur_240405_213713.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2022/01/LSC-Kumar315x315.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2022/01/new-medicity.jpeg)
होली एंजेल पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन
काशीपुर होली एंजेल पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार उपाध्याय (सीएओ, आईआईएम), श्री विजेंद्र सिंह चौधरी(नेशनल एथलीट) , बीडीओ श्री कमल किशोर पांडे, और श्री बच्चन सिंह जी (अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक) उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन श्री नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक – बलवंत सिंह बिष्ट डायरेक्टर श्री दिवान सिंह बिष्ट और श्री किशन सिंह बिष्ट ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद चारों हाउस ने शानदार मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार उपाध्याय ने अपने प्रेरक भाषण में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया।बच्चों ने विभिन्न खेलों जैसे रिले रेस, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, और ताइक्वांडो में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभिभावकों ने भी गेम्स में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में श्रीमती हेमा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 1100 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या उपासना यादव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी बच्चों के प्रयासों की सराहना की। इस आयोजन ने खेल और संस्कृति के माध्यम से विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच एकता और प्रेरणा का अद्भुत संदेश दिया।
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241030-WA0012.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241031-WA0013.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241108-WA0005.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241108-WA0003.jpg)