*19वीं कैडेट राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का शानदार समापन*
19वीं कैडेट राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 के चौथे और अंतिम दिन में पुरुष एपे, पुरुष फॉयल, महिला एपे और पुरुष सेबर श्रेणियों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
________________________________________
पुरुष एपे फाइनल्स
पुरुष एपे फाइनल मैच हरियाणा और मणिपुर के बीच खेला गया। एक कड़े मुकाबले में मणिपुर ने हरियाणा को 45-42 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
________________________________________
पुरुष फॉयल प्रतियोगिता
क्वार्टर फाइनल मैच:
1. हरियाणा ने तमिलनाडु को हराया: 45-18
2. राजस्थान ने पंजाब को हराया: 45-36
3. मणिपुर ने उत्तर प्रदेश को हराया: 45-24
4. महाराष्ट्र ने गुजरात को हराया: 45-23
सेमीफाइनल मैच:
1. हरियाणा ने राजस्थान को हराया: 45-24
2. मणिपुर ने महाराष्ट्र को हराया: 45-43
फाइनल मैच:
फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 45-14 के बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मणिपुर ने रजत पदक जीता।
________________________________________
महिला एपे प्रतियोगिता
क्वार्टर फाइनल मैच:
1. हरियाणा ने मध्य प्रदेश को हराया: 45-36
2. मणिपुर ने महाराष्ट्र को (टाइम-आउट) 44-43 के स्कोर से हराया।
3. उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को हराया: 45-34
4. कर्नाटक ने दिल्ली को हराया: 45-24
सेमीफाइनल मैच:
1. हरियाणा ने मणिपुर को (टाइम-आउट) 44-43 के स्कोर से हराया।
2. कर्नाटक ने उत्तराखंड को हराया: 45-42
फाइनल मैच:
फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने हरियाणा को 45-30 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि हरियाणा ने रजत पदक जीता।
________________________________________
पुरुष सेबर प्रतियोगिता
क्वार्टर फाइनल मैच:
1. हरियाणा ने मणिपुर को हराया: 45-38
2. पंजाब ने चंडीगढ़ को हराया: 45-43
3. गुजरात ने महाराष्ट्र को हराया: 45-24
4. तमिलनाडु ने जम्मू-कश्मीर को हराया: 45-37
सेमीफाइनल मैच:
1. हरियाणा ने पंजाब को हराया: 45-21
2. गुजरात ने तमिलनाडु को हराया: 45-39
फाइनल मैच:
फाइनल में हरियाणा ने गुजरात को 45-30 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। गुजरात को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
________________________________________
कुल चैंपियनशिप परिणाम
महिला वर्ग:
1. हरियाणा – प्रथम स्थान
2. मणिपुर – द्वितीय स्थान
3. कर्नाटक – तृतीय स्थान
पुरुष वर्ग:
1. हरियाणा – प्रथम स्थान
2. कर्नाटक – द्वितीय स्थान
3. गुजरात – तृतीय स्थान
________________________________________
समापन समारोह
19वीं कैडेट राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का भव्य समापन समारोह निर्धारित समय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई:
• श्री राजीव मेहता, महासचिव, भारतीय फेंसिंग संघ
• श्री महेश नेगी, अध्यक्ष, उत्तरांचल ओलंपिक संघ
• श्री सुरेंद्र कुमार भूतयानी, अध्यक्ष, उत्तराखंड खो-खो संघ
• श्री राजीव कुमार गोल्डी, निदेशक (प्रतियोगिता)
• श्री सागर सुरेश लागू, अंतरराष्ट्रीय रेफरी (केरल)
• श्री राशिद चौधरी, अंतरराष्ट्रीय रेफरी (जम्मू-कश्मीर)
डीपीएस रुद्रपुर के अध्यक्ष और उत्तराखंड फेंसिंग संघ के अध्यक्ष, श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने भी इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चैंपियनशिप ने खेल भावना, उत्कृष्टता और दृढ़ता की मिसाल पेश करते हुए शानदार अंदाज में समापन किया।