




फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड यूनियन की एक बैठक रामपुर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई इन्हें मिली जिम्मेदारी
गत रात्रि फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड यूनियन की एक बैठक रामपुर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा व कोषाध्यक्ष संदीप राव उपस्थित थे।
इससे पूर्व फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड्स यूनियन के सभी सदस्यों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों का फूल मालाओं से व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, बैठक को संबोधित करते व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि किसी भी अधिकारी को व्यापारिक उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा जो अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करेगा उसके खिलाफ व्यापार मंडल मोर्चा खोलेगा, जुनेजा ने पिछले एक वर्ष में व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों को दिए गए सहयोग का बयौरा भी क्रमवार सामने रखा।
बैठक में फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड्स यूनियन के जिला अध्यक्ष सरदार सुमुख सिंह विर्क ने कहा कि फर्टिलाइजर यूनियन के सभी सदस्य व्यापार मंडल को पूर्व की भांति सहयोग करेंगे, श्री विर्क ने पूर्व में फर्टिलाइजर यूनियन के आंदोलनो पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों की एकता में ही शक्ति है।
इस मौक़े पर जिला महामंत्री सुरेंद्रअरोरा ‘रज्जी’, नगर अध्यक्ष जगन नारंग, महामंत्री कर्मपाल सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश भुडडी, सतनाम सिंह पीयूष नारंग, रूप सिंह ,कवल छाबड़ा , अंकित छाबड़ा , अवजीत सिंह, वैभव अरोड़ा ,मोहन भुड्डी, वैभव भुड्डी,एसपी भारद्वाज, गर्वित अरोड़ा , भूपेन्द्र विर्क ,विशाल भुड्डी, राहुल सिंघल’गोल्डी’,अमित सिंघल पिंचू, कुलदीप सिंह। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र रज्जी ने किया ।

