नेत्र दान कर अमर हुई शशि बाला

खबरे शेयर करे -

नेत्र दान कर अमर हुई शशि बाला

सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र को किया नेत्रदान

 

रुद्रपुर वसुंधरा ग्रुप के एमडी उज्जवल गगनेजा की माता शशि बाला ने नेत्रदान किया है उनके नेत्रदान की प्रक्रिया सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के अध्यक्ष श्री कृष्ण मित्तल के नेतृत्व में हुई शशि बाला का आज सुबह स्वर्गवास हुआ है श्री गगनेजा की माता शशि ने खुद ही नेत्रदान की इच्छा जताई थी आपको बता दे उज्जवल के पिता सुभाष पुस्तक भंडार के स्वामी खैराती लाल गगनेजा भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं मित्तल नेत्रदान केंद्र के अध्यक्ष श्री कृष्ण मित्तल का कहना है की ये नेत्र किसी जरूरत मंद व्यक्ति को दी जाएगी ताकि वो दुनिया को देख सके


खबरे शेयर करे -