



बंगाली समाज को सीएम धामी की विशेष सौगात हरिचाँद गुरुचाँद स्मृति छात्रवृति कोष को दी मंजूरी व बंग भाषा को पाठ्यक्रम मे शामिल करने हेतु सचिव विद्यालयी शिक्षा को दिये कार्यवाही के निर्देश! विधायक शिव अरोरा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी की साझा,मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा आपने कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया, जिसमे उन्होंने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी देहरादून मे हुई मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र देकर बंगाली समाज की दो महत्वपूर्ण मांगो को उनके समक्ष रखा था,
विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री अवगत करवाया कि तराई के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बंगाली समाज जो बंगलादेश विभाजन के समय अपनी बंगाली संस्कृति से समझौता न करते हुऐ उन इस्लामिक कट्टरपंथियों के आगे ना झुकते हुए, अपने धर्म की रक्षा करते हुऐ अपने ही देश भारत मे शराणार्थी होने को मजबूर हुऐ व अपना सब कुछ छोड़ उत्तराखंड के तराई व आस पास के क्षेत्र मे आ कर बस गये। उन्होंने बताया बंगाली समाज के लोग जो जिला ऊधम सिंह नगर व इसके आस पास के क्षेत्र मे काफ़ी बड़ी संख्या मे निवास करते है, लेकिन उनके बच्चे जो शिक्षा मे मेधावी होनहार है,किन्तु आर्थिक समस्या के चलते आगे अच्छी शिक्षा से वँचित रह जाते है, ऐसे मे विधायक शिव अरोरा ने बताया की उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिचाँद गुरुचाँद स्मृति छात्रवृति कोष स्थापना को मंजूरी के निर्देश कर बंगाली समाज के लोगो को विशेष सौगात दी है।
ऐसे मे विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिचाँद गुरुचाँद स्मृति छात्रवृत्ति कोष को शुरू करने के निर्देश दिये है। जिसकी कमेटी मे जिला अधिकारी अध्यक्ष, सीडीओ, मुख्य कोषाधिकारी व बंगाली समाज से एक उपाध्यक्ष, दो सदस्य सहित कुल तीन लोग कमेटी मे रहेंगे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से हमारे बंगाली समाज की यह बहुत लम्बे समय से चली आ रही मांग है जिसको विधायक के निवेदन पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वीकृति प्रदान की है जिसका लाभ अब बंगाली समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा मे लाभ मिलेगा जो पहले आर्थिक स्थिति आभाव मे बेहतर शिक्षा से वँचित रह जाते थे। लेकिन अब छात्रवृत्ति कोष की स्थापना के बाद से उन बच्चों के हौसलों को पंख लगेंगे ओर उनके सपने सकार होंगे।
वही विधायक शिव अरोरा ने पत्रकार वार्ता मे बताया उनके द्वारा एक पत्र ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया था, जिसमे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया निश्चित रूप से आपके द्वारा बंगाली समाज जिनकी तराई को बसाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके मान को बढ़ाते हुऐ बंगाली समाज के निवास प्रमाण पत्र मे पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के माध्यम से बंगाली समाज के लोगों को सम्मानित करने व बंगाली संस्कृति पर आधारित जिला स्तर पर बंग भवन बनाने घोषणा जिसकी धनराशि जारी कर दी गई है ओर जल्द भूमि चयन कर कार्य आरम्भ होगा यह सब मुख्यमंत्री धामी की बंगाली समाज के प्रति आपकी अनुभूति को प्रकट करता है, लेकिन विधायक ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया बंगाली भाषा धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है ऐसे मे नई शिक्षा नीति 2020 अन्तर्गत मात्र भाषाओ पर विशेष ध्यान दिया गया है ऐसे मे बंगाली बाहुली क्षेत्रों मे प्राइमरी से लेकर स्नातकोत्तर तक बंग भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने व शिक्षकों की नियुक्ति कर बंगाली भाषा पढ़ाई जाये।
तो विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी उनके निवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव विद्यालयी शिक्षा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है, विधायक शिव अरोरा ने अवगत करवाया निश्चित रूप से मुख्यमंत्री ने बंगाली पाठ्यक्रम को शामिल करने हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये है हम उम्मीद करते है बंगाली समाज को आने वाले समय मे अपने बच्चों को बंगाली भाषा को पढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिससे बंगाली समाज के बच्चे अपनी भाषा संस्कृति से जुड़े रहेंगे ओर उनको अपनी भाषा का ज्ञान होगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने बंगाली समाज की इन दोनों महत्वपूर्ण मांगो के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
इस दौरान पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, बंगाली सभा अध्यक्ष राजकुमार साह, बलाई विश्वास, तरुण दत्ता, जगदीश विश्वास, मानवेन्द्र राय, शिव कुमार राय, गोविन्द राय, मुकेश मंडल, शंकर विश्वास, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़ आदि लोग मौजूद रहे।