







अवैध मादक पदार्थो के तस्करो के विरुध उधम सिंह नगर पुलिस की लागातार कार्यवाही जारी 04.60 ग्राम अवैध स्मैक/हिरोईन के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर),क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम,आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतू कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग ब्लाक रोड पर टंचिग ग्राउण्ड को जाने वाले मोड पर मोटरसाईकल को रोकने का ईशारा किया गया परंतु भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया । पकडे गए व्यक्ति के कब्जे से 4.60 ग्राम अवैध स्मैंक/हिरोईन बरामद की गई । जिसे हस्वकायदा 20.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
पिंटू सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी- ग्राम सुनखरीकला, थाना- नानकमत्ता, हाल निवासी- रमेशपुर रोड बाबू भैया टेन्ट हाऊस के पास लालपुर, थाना- किच्छा जनपद- उधमसिंहनगर उम्र- 22 वर्ष
बरामदा माल का विवरण
4.60 ग्राम अवैध स्मैंक/हिरोईन
पुलिस टीम
उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर
उ0नि0 प्रियांशु जोशी चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर
का0 1180 महेन्द्र कुमार चौकी रम्पुरा रुद्रपुर