



काशीपुर। इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष एक बोन एंड जॉइंट वीक मानती है जो कि इस साल 3 से 10 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
बोन एंड जॉइंट डे 4 अगस्त को है। काशीपुर ऑर्थाेपेडिक सोसाइटी के डॉक्टर्स इन सभी गाइडलाइन्स को मानते हुए इस सप्ताह उसी हिसाब से काम करेंगे। इस साल की जो थीम है वह ओल्ड इज़ गोल्ड है, जिसमें की हम सभी मेंबर्स बुजुर्गाे की कैसे मदद की जाए उसपर काम करेंगे। जैसे बुजुर्गाे को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए कि वह गिरें नहीं, उनकी हाड़ियाँ मजबूत रहंे इसके सन्दर्भ में अलग-अलग कार्य किये जायेंगे। इस सप्ताह जैसे डॉ. दर्पण गोविल, डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. एके सिरोही 60 वर्ष से अधिक के मरीजों को आधी शुल्क पर देखेंगे। इसके अलावा, 4 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के साथ मिलकर एक प्रोग्राम किया जायेगा, जिसमें डॉ. तरुण, डॉ. त्रिभुवन, एवं डॉ. दर्पण होटल प्रेमदीप में शाम 5 बजे उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर डॉ. तरुण सोलंकी सभी बुजुर्गाे को समझायेंगे कि कैसे गिरने से बचना है व कुछ जरुरतमंद बुजुर्गाे को चलने की स्टिक देंगे। हड्डियों में कैल्शियम की जांच भी करेंगे। ऐसे ही एक दिन डॉ. त्रिभुवन भी 5 अगस्त को अपने सेंटर पर बीएमडी कर रहे हैं। इस मौके पर काशीपुर ऑर्थाेपेडिक सोसाइटी के प्रेजिडेंट डॉ. दर्पण गोविल, सेक्रेटरी डॉ. तरुण सोलंकी, कोषाध्यक्ष डॉ. एके सिरोही, आईएमए प्रेजिडेंट डॉ. यशपाल रावत एवं आईएमए सेक्रेटरी डॉ. एके बंसल उपस्थित थे।