रुद्रपुर के कृष्ण हॉस्पिटल में खुला डायलिसिस सेंटर, मरीजों को मिलेंगीं बेहतरीन सुविधाएं

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर की सिविल लाइन गली नम्बर 1 में स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में बुधवार को डायलिसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन शहर विधायक शिव अरोरा व हॉस्पिटल के चेयरमैन विजय अग्रवाल ने किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

जानकारी देते हुए श्री कृष्ण अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि लंबे अनुभव के अनुसार उन्हें जिले में डायलिसिस सेंटर की कुछ कमी लग रही थी, जिसके चलते उनके अथक प्रयासों से शहर में तीसरे डायलिसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ डॉक्टर्स कालोनी, सिविल लाइन गली नम्बर 1 में विधायक शिव अरोरा व अस्पताल के चेयरमैन विजय अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया। चिकित्सक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में 7 बैडेड डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें कुशल चिकित्सक व कुशल स्टाफ मरीजों की देखरेख करेंगे। साथ ही आने वाले समय में अटल आयुष्मान योजना के तहत भी मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूर दराज जाने वाले मरीजों को रुद्रपुर में ही डायलिसिस की सुविधा संतोषजनक दे पाना श्री कृष्ण अस्पताल का उद्देश्य है। बताया कि डायलिसिस सेंटर 24 घण्टे खुला रहेगा, जिसमें मरीज 24 घण्टे सेवाएं ले सकते हैं। जिसके लिए मरीजों को डॉक्टर्स कालोनी, सिविल लाइन गली नम्बर 1 में स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में पहुंचना होगा।

साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा कि डॉ. गौरव अग्रवाल द्वारा लंबे समय से व कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डाल जिलेभर के कोरोना मरीजों का उपचार किया, जो काफी सराहनीय है। अब इनके द्वारा श्री कृष्ण अस्पताल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर के जरिये लोगों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें अब डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे शहर के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर व स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान शहर विधायक शिव अरोरा, अस्पताल प्रबंधक विजय अग्रवाल, मिगलानी जी, डॉ. गौरव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, डॉ. पारस अग्रवाल, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. जायसवाल, वीर सिंह, सिस्टर शालिनी समेत अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *