रुद्रपुर राउंड टेबल ने प्राइमरी स्कूल में कराया टायलेट का निर्माण 

खबरे शेयर करे -

राष्ट्रीय अध्यक्ष टेबलर मोरया फ़िलिप ने किया उद्घाटन

 

 

रुद्रपुर राउंडटेबल इंडिया संस्थान RRT 335 के द्वारा गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल लालपुर में 4 टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष टेबलर मोरया फ़िलिप, एरिया चेयरमैन टेबलर परमप्रीत सलूजा,राउंड टेबल के चेयरमैन टेबलर आयुषअग्रवाल मौजूद थे।साथ में रुद्रपुर टेबल ये के अन्य टेबलर अमित जिंदल, पीयूष मित्तल, सिद्धार्थ अरोरा, गौतम साहनी, रजत मित्तल, विक्रम अग्रवाल, अंकुर श्यामपुरिया, आयुष गर्ग, अंकितअग्रवाल, गौरव अरोड़ा, हरदीप सिंह, जयदीप सिंह, श्यामअग्रवाल,गुरजीतसिंहभी मौजूद थे।

राउंड टेबल इंडिया संस्थान भारत देश के 126 शहरों में मौजूद है जिसमें 346 टेबल हैं इस संस्थान के दो मुख्य उद्देश्य फ्रीडम थ्रू एजुकेशन और हील प्रोजेक्ट है फ्रीडम थ्रू एजुकेशन में यह संस्थान पिछले बीस वर्षों से एक दिन में एक कक्षा या शौचालय का निर्माण कर रही है हिल प्रोजेक्ट संस्थान कोविड समय में चालू किया गया जिसमें यह संस्थान अस्पतालों में मरीज़ के लिए साफ़ सफ़ाई बैड, टॉयलेट एवं मशीनों की व्यवस्था करती है।इस संस्थान की मुहिम में कॉर्पोरेट जगत के बड़े व्यवसायी भी जुड़े हुए हैं।इस संस्थान में 18 से 40 वर्ष के युवा जुड़े हुए है जो इस मुहिम को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं यह संस्थान विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करती है सामाजिक कार्यकर्म में जो पैसा इकट्ठा होता है उसका प्रयोग संस्थान की मुहिम को पूर्ण करने में लगाया जाता है पिछले वर्ष में रुद्रपुर राउंड टेबल ने विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमे रक्तदान शिविर, ज़रूरत मंद लोगों को गरम कपड़ों का वितरण,स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान करना,आपदाके समय फ़ूड पैकेट वितरण करना,मोतियाबिंद का ऑपरेशन,फ़्री नेत्र जाँच शिविर ,ज़रूरत मंद लोगो के इलाज में मदद और शादी में भी मदद की गई है इस मुहिम में राउंड टेबल इंडिया की लेडी सर्कल का भी आयोजन किया गयाहै पूरे देश में लेडी सर्कल सौ शहरों में मौजूद है रुद्रपुर लेडी सर्कल में 188 मेंबर है कार्यक्रम में राउंड टेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेबलर मोरया फ़िलिप ने फ़ीता काटकर टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि संस्थान आगे भी ज़रूरत मंद विद्यालय और उनमें अध्यनरत बच्चो की मदद करती रहेंग इस दौरान वे स्कूल के बच्चों से भी मिले और उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान एरिया चेयरमैन परमप्रीत सलूजा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं एवं भविष्य में सहयोग करने का भी आश्वासन भी दिया इस दौरान टेबल के चेयरमैन आयुष अग्रवाल ने

धन्यवाद देते हुए कहा कि राउंड टेबल आगे भी सामाजिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेती रहेगी और जरूरत मंद लोगो की मदद करती रहेगी


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *