







एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही — थाना कुंडा पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में थाना कुंडा पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट (NBW) की तामील करते हुए 10 वांछित अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई फौजदारी वाद सं. 3395/17, FIR सं. 36/2017, धारा 147 भा0द0वि0 एवं 7 क्रिमिनल लॉ (संशोधन) अधिनियम से संबंधित मामलों में की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नेत्रपाल पुत्र जगदीश,
संजीत उर्फ शंकर पुत्र गोकल सिंह,
गोकल सिंह पुत्र कुन्दन सिंह,
रवि कुमार पुत्र नन्हे सिंह,
मेहंदी हसन पुत्र अली हसन,
नवासे अली पुत्र नवाब अली,
कपूरी पत्नी नेत्रपाल,
सविता पत्नी प्रेमपाल सिंह,
किरन पत्नी महेन्द्रमिथलेश पत्नी गोकल सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम सरबरखेड़ा, थाना कुंडा के निवासी हैं।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में थाना कुंडा की टीम पूरी तरह सक्रिय रही। टीम में उपनिरीक्षक अरविंद बहुगुणा, उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी,उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह,उपनिरीक्षक नवीन जोशी, अपर उपनिरीक्षक दीपक चौहान, अपर उपनिरीक्षक राकेश सिंह बोहरा , कानि0 नरेश चौहान
कानि0 संजय कुमार
कानि0 मनोज बोरा
कानि0 सुमित पंवार
कानि0 मनोज जोशी
कानि0 धर्मेन्द्र भारती
कानि0 मनोज कुमार
कानि0 हेमन्त कुमार
कानि0 कृपाल सिंह
म0कानि0 नीतू जोशी शामिल थे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और जनता को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है। यह कार्रवाई कानून की सार्वभौमिकता सुनिश्चित करने और अपराधियों के लिए संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।