







रूद्रपुर बनेगा उत्तराखंड का पहला स्मार्ट ट्रैफिक सिटी
इंदौर मॉडल पर महापौर ने शुरू की पहल, एआई आधारित एनपीआर कैमरों से होगा यातायात नियंत्रण
रूद्रपुर। उत्तराखंड का औद्योगिक शहर रूद्रपुर अब स्मार्ट ट्रैफिक सिटी बनने की राह पर है। हाल ही में इंदौर दौरे से लौटे नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने इंदौर की तर्ज पर शहर को हाईटेक बनाने की पहल शुरू कर दी है। बुधवार को महापौर ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ बैठक कर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की रूपरेखा तैयार की। इस योजना में नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर काम करेंगे।
बैठक में तय हुआ कि शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और प्रवेश द्वारों पर एआई तकनीक आधारित हाईटेक एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की स्वतः पहचान कर तुरंत ई-चालान जारी करेंगे।
महापौर शर्मा ने बताया कि इस स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम से न केवल यातायात जाम और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी यह तकनीक बेहद कारगर साबित होगी। संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों की पहचान करने में भी कैमरे सहायक होंगे।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री **पुष्कर सिंह धामी** के आशीर्वाद से रूद्रपुर को उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बनाया जाएगा, जहां पूरा नगर निगम क्षेत्र एआई आधारित ट्रैफिक सिस्टम से लैस होगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इसे क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि वर्तमान में पुलिस के पास सीसीटीवी कंट्रोल रूम मौजूद है, अब इसमें और अत्याधुनिक कैमरे जोड़े जाएंगे। इस व्यवस्था से आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी बड़ा लाभ मिलेगा।