विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी रामलीला मैदान मे सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर किया लोकार्पण

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी रामलीला मैदान मे सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर किया लोकार्पण

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विधायकनिधि से स्वीकृत इंद्रा कॉलोनी रामलीला मैदान मे रामलीला मंच व आस पास सौंदर्यकरण के कार्य का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया, इससे पहले रामलीला मैदान मे रामलीला प्रारम्भ होने से पूर्व ध्वज स्थापना व भूमि पूजन हुआ तो वही शिव नाटक क्लब ने जानकारी दी 19 सितंबर को इंद्रा कॉलोनी मे रामलीला प्रारम्भ होंगी, जिसका उद्धघाटन विधायक शिव अरोरा द्वारा किया जायेगा।
वही ध्वज स्थापना व भूमि पूजन कार्यक्रम मे विधायक शिव अरोरा भी शामिल रहे,
उन्होंने कहा प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित रामलीला मंचन से पूर्व आज यहाँ सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है,तो वही पिछले साल रामलीला के पवित्र मंच से कमेटी के आग्रह पर यहाँ पर सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की थी, कि इस साल नये आकार व नये रंग मे रामलीला का मच नजर आयेगा ओर रामलीला मैदान मे हुऐ सौंदर्यकरण कार्य को देख मन को काफ़ी आत्म संतोष मिला कि जो उम्मीद से काफ़ी बेहतर ओर सुन्दर नजर आ रहा है.
विधायक शिव अरोरा ने कहा यह मेरे लिये सौभाग्य की बात प्रभु श्री राम की रामलीला प्रांगण का कार्य करने को मिला।
उन्होंने कहा पिछले काफ़ी समय से रामलीला मे उनका आना होता आ रहा है ओर विधायक बनने के बाद से उन्होंने यहाँ निर्माण कार्य करने का जो वादा किया था उसको निभाने का कार्य किया है ओर रुद्रपुर विधानसभा मे अलग अलग क्षेत्रों मे विकास कार्य गतिमान है।
इस दौरान शिव नाटक क्लब के सदस्यों ने सौंदर्यकरण कार्य करने हेतु विधायक शिव अरोरा का आभार जताया।
इस दौरान जगदीश सुखीजा, नरेश घई, सुरेंद्र घई बब्लू, जीतू गुलाटी, बिट्टू अरोरा, जोली कक्कड़, वेद ठुकराल,विजय कुमार, किशन सुखीजा, प्रदीप कामरा, हरबंस ठुकराल, मदन लाल कक्कड़, सुमित छाबड़ा, किरन विर्क, चेतन अरोरा, सन्नी घई, मोहन अरोरा, सजीव भसीन, अवतार खुराना,राजकुमार भुसरी, जगमोहन अरोरा, डम्मी चोपड़ा, अरुण अरोरा, प्रवीण बत्रा, राजदीप बठला राजीव भसीन, विकास सागर, मनोज मदान, ममता जीना, रेनू जुनेजा, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़ जसवंत सैनी,विजय पारुठी, नरेश राजपूत, दीपक देवल आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -