





नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में 5 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
किच्छा। एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सख़्त रुख के तहत पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने 5 लाख रुपये मूल्य की अफीम के साथ एक शातिर नशा तस्कर को दबोच लिया।
पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम चौकी दरऊ क्षेत्र के सैंजना मोड़ ईंट भट्टा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अपाचे बाइक सवार को रोका। तलाशी में उसके कब्जे से 1 किलो 13 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ (31 वर्ष), पुत्र दफेदार, निवासी ग्राम रफियाबाद, थाना भमोरा, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली किच्छा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। पूछताछ में आरिफ ने खुलासा किया कि अफीम उसे बरेली निवासी शोएब खान से प्राप्त हुई थी। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
बरामदगी:
01 किलो 13 ग्राम अफीम
01 अपाचे मोटरसाइकिल
01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, निरीक्षक राजेश पाण्डेय (एएनटीएफ प्रभारी), उपनिरीक्षक हेम चन्द्र तिवारी, हे0का0 भुवन चंद्र पांडेय, का0 विनोद खत्री, का0 उमेश सिंह, का0 उमेद गिरी तथा म0का0 कल्पना नेगी।
ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie