





रूद्रपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 2306 लोगों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं
रूद्रपुर, विश्वकर्मा दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य पर्व पखवाड़े के अंतर्गत पं. राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2306 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में 350 मरीजों की ओपीडी 150 दंत जांच 180 ऑर्थो 24 गर्भवती महिलाओं व 47 बच्चों का टीकाकरण 54 गर्भवती महिलाओं की जांच 78 शुगर व बीपी जांच 12 ईसीजी 100 नेत्र जांच 116 किशोरों की जांच 25 रक्त जांच 97 ईएनटी जांच 117 बच्चों की जांच 466 स्त्री रोग जांच 46 त्वचा रोग 58 मानसिक रोग 80 जनरल सर्जरी जांच 38 टीबी जांच 02 सीटी Grand 26 अतिकुपोषित बच्चों के डायट चार्ट 13 आयुष्मान कार्ड 250 रक्त जांच व 20 रक्तदान किए गए।
समाज कल्याण विभाग ने शिविर में 08 दिव्यांगों को व्हीलचेयर 05 श्रवण मशीनें 02 बैसाखी 01 छड़ी वितरित कीं। साथ ही 62 यूडी कार्ड 05 निरामयम कार्ड बनाए गए और 41 दिव्यांगों के ट्रेन पास जारी किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ‘‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान होगा। पीएम मोदी ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील भी की।
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में मेडिकल कॉलेज और किच्छा में एम्स का निर्माण जनता व युवाओं के लिए बड़ा तोहफा है।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मोदी जी की पहल पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर महिलाओं, माताओं और बेटियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल विवेक सक्सेना तरुण दत्ता गुंजन सुखीजा सुरेश कोली हिमांशु शुक्ला रश्मि रस्तोगी जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. जीएस तितियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व एनएचएम कार्मिक मौजूद रहे।