ऊधम सिंह नगर जिले की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों एमपेक्स के सचिवों /कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

खबरे शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर जिले की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों एमपेक्स के सचिवों /कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नाबार्ड की सॉफ्टकोब योजना के अन्तर्गत सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून के तत्वावधान में ऊधम सिंह नगर जिले की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपेक्स) के सचिवों / आंकिकों का दिनांक 16 से 18 सितम्बर की अवधि के मध्य तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में दिनांक 18-09-2025 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून के संकाय सदस्य डॉ आलोक शर्मा ने समितियों को बहुउद्देशीय बनाने हेतु व्यवसाय प्रबंधन एवम् बिजनेस को बढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर में ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री संदीप कुमार ने समितियों आर्थिक उत्थान एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री राजीव प्रियदर्शी के द्वारा नाबार्ड द्वारा संचालित विकास योजनाओ पर प्रकाश डाला एवम् समितियों के हित में उनका लाभ उठाने का आह्वान किया l बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरि सिंह यादव ने समितियों की बेलेंस शीट, वर्किंग स्टेटमेंट आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में उप निबंधक / जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां ऊधम सिंह नगर श्री हरीश चंद्र खंडूड़ी के द्वारा समितियों की समस्यायों का वर्णन एवम् उसके समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया एवम् समितियों के स्वावलंबन हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया। प्रतिभागियों द्वारा अन्य प्रदेशों की समितियों के अध्ययन भ्रमण कराने की मांग रखी। प्रशिक्षण के समापन पर सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून के डॉ आलोक शर्मा द्वारा अपने समापन संबोधन में बैंक एवम् सभी के सहयोग की सराहना की एवम् सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया । समापन के अवसर पर सेवानिवृत्त जिला सहायक निबंधक श्री योगेश्वर जोशी, एडीसीओ बलराज सिंह, के. एन. पांडे के एवम् जिले की सभी एंपैक्स समितियों के प्रशिक्षार्थी भी मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -