कैकई गई कोपभवन में,दशरथ लगे मनाने राम को मिला वनवास, श्री राम ने सहर्ष किया स्वीकार

खबरे शेयर करे -

कैकई गई कोपभवन में,दशरथ लगे मनाने
राम को मिला वनवास, श्री राम ने सहर्ष किया स्वीकार

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पंचम दिन शुभारंभ रुद्रपुर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा मीना शर्मा,कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं एडवांस टेंट हाउस के स्वामी सुधीर अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया,उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कई वर्षों तक राम जी का अभिनय करने वाले अनिल शर्मा एवं लक्ष्मण का अभिनय करने वाले पंकज सुखीजा भी उपस्थित थे
सभी अतिथियों ने श्री राम जी के आदर्शों की चर्चा की एवं राम जी के आदर्शों पर चलने का आव्हावन किया

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

रामलीला के मंचन में राजतिलक का ऐलान,कैकई मंथरा संवाद,दशरथ कैकई संवाद, कैकई द्वारा वरदान मांगना एवं राम कैकई संवाद तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे कैकई की भूमिका भारत हुडिया ,दशरथ गौरव गांधी , सुमंत पुष्कर नागपाल , मंत्री अभिनव अनेजा , राम गौरव अरोरा, मंथरा आदित्य कुमार द्वारा विशेष रूप से सराही गई
मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया

आज रात्रि के मंचन में राम वनवास,कौशल्या माता से विदाई,दशरथ से विदाई,राजा गुहू से भेंट, राम सुमंत संवाद एवं राम केवट संवाद तक की लीला का मंचन किया जाएगा

श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तों का धन्यवाद करते हुए सभी से रामलीला के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है


खबरे शेयर करे -