



ग्राम मकरंदपुर में श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
कहा– कथा मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण
रुद्रपुर। ग्राम मकरंदपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर कथा श्रवण किया। उन्होंने आयोजन को सामाजिक व आध्यात्मिक चेतना का उत्तम माध्यम बताया।
इस अवसर पर व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक सनथ कृष्ण दास जी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथावाचक ने श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं और गीता उपदेश के माध्यम से भक्तों को धर्म, भक्ति और कर्म की महत्ता समझाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और आत्मिक शुद्धि का जीवंत उदाहरण है। आज के भागदौड़ और तनाव भरे जीवन में इस तरह के आयोजन शांति, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और गीता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना महाभारत काल में था।
उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। ठुकराल ने सभी से आग्रह किया कि वे धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दें।
कार्यक्रम में हरेन्द्र नाथ हाल्दार, दिलीप सरकार, डॉ. प्रदीप राय, संजय मंडल, संजय हाल्दार, शुभाकर ठेकेदार, शुभांकर राय, पिंटू, ज्योतिष सपन घोष, विपिन अभिमन्यु, गोविंद, फनी सरकार, नीलकमल, विजय वाजपेयी, ललित सिंह बिष्ट, आनंद शर्मा, रमेन विश्वास समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।