





नवमी पर दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता पातु
नशे से दूर रहने का युवाओं से किया आह्वान
दिनेशपुर। दुर्गा पूजा की नवमी के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह पातु ने अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेंद्र सिंह पातु ने युवाओं से समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। नशे से बचकर शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी ही जीवन को सही दिशा दे सकती है। वहीं पातु ने उपस्थित जनता से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक परमानंद महाजन, उत्सव कमेटी अध्यक्ष रोहित मंडल, अनादि मंडल, समाज सेवी तरुण सिंह, तारक बाछड़, हिमांशु सरकार, ममता हाल्दार, गगन सिंह, हरपाल सिंह, सीमा सरकार, नारायण हाल्दार, तेज सिंह आदि लोग मौजूद थे