राम रावण का हुआ भीषण युद्ध, रावण का हुआ अंत रावण,कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों क दहन से सम्पन्न हुआ विजय दशमी उश्रीत्सव

खबरे शेयर करे -

राम रावण का हुआ भीषण युद्ध, रावण का हुआ अंत
रावण,कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों क दहन से सम्पन्न हुआ विजय दशमी उश्रीत्सव

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के अंतिम दिन बुराई पर अच्छाई की एवं अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देती विजय दशमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ इंद्रा कॉलोनी में मनाया गया,जिसमे मुख्य अतिथि श्री शिव नाटक क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अतिथि सिडकुल डृग एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तुलस्यान, समाजसेवी संजय ठुकराल द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर विधिवत शुभारंभ किया गया

श्री रामलीला मंचन में श्री राम एवं रावण का युद्ध हुआ,विभीषण द्वारा रावण की मृत्यु का राज बताने के उपरांत प्रभु श्री राम जी द्वारा रावण की नाभी में बाण मारकर उसका वध किया गया,अपने अंतिम समय में रावण द्वारा लक्ष्मण को शिक्षा दी गई उपरांत सभी मुख्य अतिथियों की उपस्थिती में विभीषण द्वारा रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया, जिसमें राम की भूमिका गौरव भुसरी,लक्ष्मण रवि कक्कड़,रावण अतुल बांगा,विभीषण विशाल गुंबर, हनुमान सन्नी कक्कड़,सुग्रीव अभिनव अनेजा,अंगद आदित्य कुमार, सीता की भूमिका नैतिक तनेजा ने निभाई
अयोध्या पहुँचने पर गुरु वशिष्ठ द्वारा प्रभु श्री राम जी का राजतिलक किया गया, उनको अयोध्या के तख्त सिंहासन पर बिठाया गया एवं सूर्यवंशी मुकुट उनको पहनाया गया , भक्त अशोक नारंग जी द्वारा प्रभु श्री राम जी की भव्य आरती की गई और सभी राम भक्तों को चने एवं हलवे का प्रसाद वितरित किया गया,महावीर सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश राजदेव जी द्वारा मेवे मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया, श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी सरपरस्त महोदयों को स्मृति स्वरूप पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा द्वारा सभी राम भक्तों को इस भव्य उत्सव को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया, इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त हरबंस लाल ठुकराल, नरेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार परुथी, चिमन लाल ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़, सुरेश राजदेव, भोला सुखीजा, किशन लाल सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भुसरी ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई,जॉली कक्कड़,जीतू गुलाटी,सन्नी घई, उपाध्यक्ष अवतार सिंह खुराना,बिट्टू अरोरा,सचिव भारत हुडिया,विजय परुथी,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा,प्रवीण बत्रा,राजीव झाम, राजीव भसीन,पुष्कर नागपाल, रेश तनेजा ,सुमित कुमार, तनिष्क सीकरी, मनन कक्कड़,अनिल अरोरा “टीटू”, बंटी मुंजल, राजदीप बठला,विशु मुंजाल, गर्व गुलाटी, सुमित छाबड़ा आदि उपस्थित थे


खबरे शेयर करे -