किसान के खेत से ‘अवैध’ तरीके से पोल-ट्रांसफार्मर हटाने का मामला

खबरे शेयर करे -

किसान के खेत से ‘अवैध’ तरीके से पोल-ट्रांसफार्मर हटाने का मामला

​दिनेशपुर। दुर्गापुर रोड पर बिजली विभाग के कथित मनमानी का मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है। किसान के खेत से बिना किसी स्वीकृत इस्टीमेट और नियमानुसार प्रक्रिया के ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे (पोल) हटवाए जाने की खबर जैसे ही उजागर हुआ तो हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, अब विभाग द्वारा आनन फानन में कागजी कार्रवाई पूरी करने और इस्टीमेट तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे ग्रामीण मामले पर लीपापोती करार दे रहे हैं।​ दुर्गापुर नंबर 2 रोड पर एक किसान के खेत से ट्रांसफार्मर और पोल हटाने का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों और प्रभावित किसान का गंभीर आरोप है कि संबंधित अधिकारी ने विभागीय नियमों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। नियमानुसार, किसी भी निजी संपत्ति से बिजली के उपकरण हटाने से पहले इस्टीमेट पास कराना, निर्धारित शुल्क जमा कराना और संबंधित पक्ष को लिखित सूचना देना अनिवार्य होता है, लेकिन जब इस संबंध में जेई से दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी स्पष्ट कागजात या स्वीकृति आदेश प्रस्तुत नहीं कर सके। ​स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से मनमानी और अवैध तरीके से की गई है। इस मनमानी से न सिर्फ किसान को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
​- कई बरसों से बसंतीपुर गांव के जनहित में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए ग्रामीणों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन आज तक शिफ्टिंग नहीं हुआ। वही 24 घंटे में डबल पोल ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग होने की खबर क्षेत्र में आज की तरह फैल गई।

वर्जन-
मामले की जांच कराई जा रही है जिसमें जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र कुमार जोशी, अधीक्षण अभियंता रुद्रपुर


खबरे शेयर करे -