जेसीज पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का शुभारम्भ

खबरे शेयर करे -

स्केटिंग तथा ए . आई . एवं कोडिंग विशेष आकर्षण जेसीज पब्लिक स्कूल में आज से दस दिवसीय समर कैम्प प्रारम्भ हुआ।

रुद्रपुर।समर कैम्प में विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों की व्यवस्था की गई है । जिसमें शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य , संगीत , गायन – वादन , आर्ट , कब्बडी , कैरम , स्केटिंग , क्रिकेट , बॉस्केटबाल , बॉलीबॉल , बैडमिंटन , मेकओवर , शतरंज , खो – खो , बॉक्सिंग , चैस सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रत्येक क्रिया – कलाप में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार सहभागिता कर रहे हैं । बैडमिन्टन , क्रिकेट , बॉस्केटबाल आदि का प्रशिक्षण शारीरिक प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है । समर कैम्प का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य ने सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया । विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के संसाधनों एवं प्रशिक्षकों की सुविधाएँ प्रदान करता है । इस कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ – साथ उनका शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास करना है । प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल निर्देशन , दूरदृष्टि एवं सहयोग से इस स्तर पर यह कार्यक्रम सम्भव हो पाया इसके साथ – साथ जेसीज के विद्यार्थियों द्वारा जेसीज प्रीमियर लीग का आयोजन डी.पी.एस. के प्रांगण में किया जा रहा है , जिसका उद्घाटन डी.पी.एस. के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर एवं हैड एडमिनिस्ट्रेटर मनमीत कौर द्वारा किया गया । इस अवसर पर डी . पी . एस . के प्रधानाचार्य , जे.पी.एस. के प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य उपस्थित रहे । सर्वप्रथम जे.पी.एल. मैच गाँधी हाऊस एवं नेहरू हाऊस के बीच खेला गया । नेहरू हाऊस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और गाँधी हाऊस के लिए 73 रन का लक्ष्य रखा गया । गाँधी हाऊस ने इस मैच को 4 विकेट से जीता । नेहरू हाऊस के निधिश पचौरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *