-->

स्वच्छ रुद्रपुर, स्वस्थ रुद्रपुर के संकल्प के साथ महापौर विकास शर्मा ने की चाय पर चर्चा वार्ड का स्थलीय निरीक्षण भी किया

खबरे शेयर करे -

स्वच्छ रुद्रपुर, स्वस्थ रुद्रपुर के संकल्प के साथ महापौर विकास शर्मा ने की चाय पर चर्चा

वार्ड का स्थलीय निरीक्षण भी किया

रूद्रपुर। नगर निगम रूद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने आज सुबह शहरवासियों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश देते हुए रूद्रपुर स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक किया। इस दौरान उन्होंने शहर के नागरिकों से मुलाकात कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। महापौर ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही मजबूत नगर की नींव होते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को नियमित व्यायाम और स्वच्छता की आदत अपनानी चाहिए।

मॉर्निंग वॉक के उपरांत महापौर ने स्टेडियम में उपस्थित शहर के प्रबुद्धजनों और प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने रूद्रपुर के विकास से जुड़े अनेक विषयों — जैसे सड़क, नाली, पार्क, और स्वच्छता व्यवस्था — पर विचार-विमर्श किया। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों के सुझाव इसमें सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।

इसके पश्चात महापौर विकास शर्मा वार्ड नंबर 35, आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्षद श्रीमती सरोज राय एवं पार्षद प्रतिनिधि गोविंद राय सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान वार्ड में चल रही विभिन्न समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की दिक्कतों — पर विस्तार से वार्ता हुई। महापौर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

बाद में महापौर ने पार्षद सरोज राय, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद राय और नगर निगम टीम के साथ वार्ड का भ्रमण कर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइज़र को निर्देश दिए कि सफाई कार्य को और अधिक व्यवस्थित व प्रभावी तरीके से किया जाए। साथ ही महापौर ने सफाई कर्मचारियों को जनता को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग देने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

महापौर ने कहा कि रूद्रपुर को स्वच्छ और आधुनिक नगर बनाने के लिए निगम की टीमें लगातार वार्ड स्तर पर सक्रिय हैं। “स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ रूद्रपुर” के संकल्प को साकार करने के लिए निगम प्रशासन, पार्षदगण और नागरिकों का सहयोग ही सबसे बड़ी ताकत है। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर के हर नागरिक को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिले, यही हमारा लक्ष्य है। मॉर्निंग वॉक जैसी गतिविधियाँ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ संवाद का भी माध्यम बनती हैं। जब जनप्रतिनिधि और नागरिक एक साथ बैठकर शहर की समस्याओं पर चर्चा करते हैं, तो समाधान अपने आप निकल आता है।

इस मौके पर पार्षद श्रीमती सरोज राय, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद राय, सफाई निरीक्षक, सुपरवाइज़र सहित नगर निगम के कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -