-->

अवैध शराब के ख़िलाफ़ पुलिस और जनता हो रही जागरुक.. वार्ड 35 राजीव नगर में दर्जनों पाउच बरामद. समाजसेवी सुशील गाबा, गोविंद राय पहुँचे मौके पर

खबरे शेयर करे -

अवैध शराब के ख़िलाफ़ पुलिस और जनता हो रही जागरुक.. वार्ड 35 राजीव नगर में दर्जनों पाउच बरामद. समाजसेवी सुशील गाबा, गोविंद राय पहुँचे मौके पर

रुद्रपुर. रुद्रपुर में चल रहे नशे के खिलाफ अब कार्यवाहियों में तेजी आई है. जनजागृति एवं पुलिस कार्यवाही में भी तेजी आ रही है। आज देर रात मुखबिर की सूचना पर आदर्श कॉलोनी पुलिस चोकी की वार्ड 35 राजीव नगर में की गयी छापामार कार्यवाही में दर्जनों पाउच बरामद हुई, लेकिन अभियुक्त भागने में सफल रहा।

नशे के ख़िलाफ़ लगातार पदयात्रा कर जन जागरण कर रहे समाजसेवी सुशील गाबा, गोविंद राय ने तमाम क्षेत्रवासियों साथ मौके पर पहुँचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी और राजीव नगर में बड़ी कार्यवाही की जरूरत पर बल दिया।

श्री गाबा ने कहा कि अवैध शराब (कच्ची या नकली शराब)” समाज पर कई गंभीर दुष्प्रभाव (नकारात्मक प्रभाव) डालती है.
यह सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समुदाय को नुकसान पहुँचाती है।

 

पूर्व पार्षद गोविंद राय ने कहा कि
कच्ची या अवैध शराब में अक्सर ज़हरीले रसायन (मेथनॉल, यूरिया, एसिटोन) मिलाए जाते हैं। इससे पीने वालों को अंधापन, किडनी या लिवर फेलियर और कई बार मौत तक हो जाती है। अस्पतालों में ज़हर से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती है, जिससे स्वास्थ्य तंत्र पर बोझ बढ़ता है।

युवा नेता अजय राय ने कहा कि
शराब की लत से व्यक्ति घरेलू हिंसा, झगड़े, आर्थिक संकट और परिवार टूटने जैसी समस्याओं में फँस जाता है। इन सब की रोकथाम हेतु श्री गाबा द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान से सभी को जुड़ने की सख्त जरूरत है ।


खबरे शेयर करे -