




आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान’ सराहनीय पहलः विकास शर्मा

महापौर ने किया ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर का शुभारम्भ
रूद्रपुर। शहर के सोनिया होटल में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर का शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। शिविर में उपभोक्ताओं को निष्क्रिय खातों में जमा राशि के दावा प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई और कई पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही उनकी धनराशि प्रदान की गई। साथ ही वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर शर्मा ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसी ही एक यह योजना भी है। “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे देश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में हर नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का जो ऐतिहासिक प्रयास शुरू हुआ, उसने देश की आर्थिक संरचना का रूप बदल दिया।
महापौर ने कहा कि पहले बड़ी संख्या में लोगों के पास बैंक खाता तक नहीं होता था, लेकिन आज लगभग हर नागरिक बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा है। यह वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा और सफल अभियान बन चुका है। महापौर ने कहा कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। बैंक और व्यापारी एक-दूसरे के पूरक हैं और देश की आर्थिक गति को मिलकर आगे बढ़ाते हैं।
महापौर ने आगे कहा कि आपकी पूंजी आपका अधिकार तीन माह तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य निष्क्रिय खातों के संबंध में लोगों को जागरूक करना और पात्रों को उनकी पूंजी वापस करना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों और नियामक संस्थाओं के पास 1.84 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियां बिना दावे के पड़ी हुई हैं, जिन्हें अब वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यह पहल निश्चित रूप से सार्थक परिणाम देगी।
महापौर ने आश्वासन दिया कि इस योजना को आमजन तक पहुंचाने में नगर निगम पूरी तरह सहयोग करेगा। आगामी बोर्ड बैठक में पार्षदों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उनके माध्यम से हर वार्ड में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महापौर ने कहा कि जनता से सीधे जुड़ी संस्था होने के नाते नगर निगम इस योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शिविर में आरबीआई के मैनेजर रजनीश सैनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीपाल सिंह तोमर, एसबीआई के रिजनल मैनेजर संजीव कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के रिजनल मैनेजर अंजनी कुमार सिंघल, साथ ही आरबीआई, सेबी, पीएफआरडीए, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

