




केडीएफ और उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई

काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) और उत्तराखंड तीरंदाजी संघ देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में लिटिल स्कॉलर्स स्कूल में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई तथा प्रतियोगिता संयोजक चक्रेश जैन ने किया। प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। तीरंदाजी कोच हेमचंद्र हर्बोला ने बताया कि लॉन्गबो राउंड (बालक वर्ग) में विकासनगर के नमन प्रथम और वेदांश द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हरिद्वार की दीया प्रथम और विकासनगर की सानिया द्वितीय रहीं। कंपाउंड जूनियर बालक वर्ग में दिग्विजय सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अबी सैनी दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हरिद्वार की जीया प्रथम और अनुष्का बिजल्वान द्वितीय स्थान पर रहीं। रिकर्व जूनियर राउंड में हरिद्वार के हर्षित प्रथम और देहरादून के चैतन्य सेठी द्वितीय स्थान पर रहे। केडीएफ कोच हेमचंद्र हरबोला, तीरंदाजी संघ अध्यक्ष डॉ. आनंद सिंह राणा और महासचिव राजेंद्र तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जा रही है। यहां कोच ऑफिशियल संदीप डुक्लाम, पंकज अरोरा, स्कूल की चेयरमैन रितु भल्ला, पंकज भल्ला, रमेश सेमबाल, सोमनाथ, ओमप्रकाश, डॉ. इला मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

